Tuesday 30 April 2019

Coreldraw in hindi

corendraw pgdca notes in hindi

कोरलड्रा PGDCA नोट्स हिंदी में 

कोरलड्रॉ ओटावा, कनाडा कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया एक वैक्‍टर ग्राफिक एडिटर है इसको कोरल्‍स ग्राफिैस स्‍यूट भी कहा जाता है यह एक ऐसा ग्राफिक्‍स एप्‍लीकेशन है जिसको वर्तमान ग्राफिक्‍स प्रोफेशनल्‍स की मॉग को पूराकरने के लिये बनाया गया हैा विज्ञापन अथवा प्रिन्टिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रोफेशनल्‍स की सहायता के लिये सही और रचनात्‍मक वैक्‍टर चित्र और प्रोफेशनल दिखने वाले पेज लेआउट्स बनाने के लिये अनेक टूल्‍स कोरलड्रॉ में दिये हैा
            सन् 1989 में कोरल का पहला संस्‍करण कोरल 1.0 रिलीज किया गया था तब से इसमें निरंतर विकास की प्रक्रिया चली आ रही है और इसमें नयी नयी सुविधाओं को सम्मिलित करके इसके नये नये संस्‍करण समय समय पर रिलीज किये जाते रहे है 23 फरवरी 2010 को इसका नवीनतम संस्‍करण कोरल X5 जिसे कोरल 15 भी कहा जाता है को रिलीज किया गया है मूल रूप से कोरलड्रॉ को Microsoft Window 3 के लिये विकसित किया गया था परंतु वर्तमान में यह विण्‍डोज XP Windows विस्‍टा और विंडोज 7.0 पर भी चलता हैा
कोरलड्रॉ एक ग्राफिक्‍स डिजाइन Software है और विशेषता वैक्‍टर चित्रों को बनाने के लिये प्रयोग किया जाता है वेक्‍टर चित्र सामान्‍यता प्रोफेशनल ग्राफिक्‍स डिजाइनर्स द्वारा लोगों और आकारों को बनाने के लिये प्रयोग किये जाते हैा कोरलड्रॉ का प्रयोग प्रिन्‍ट और वेब डिजाइन के लिये किया जाता हैा
कोरलड्रॉ का प्रयोग और महत्‍व- कोरलड्रॉ एक ग्राफिक्‍स एडिटर है यह एक कम्‍प्‍यूटर Software है अत: समस्‍त कार्य कागज और पेंसिल के स्‍थान पर कम्‍प्‍यूटर पर ही किया जाता है इससे कार्य शीघ्रता से संपन्‍न होता है कोरलड्रॉ में अनेक ग्राफिक्‍स टूल्‍स दिये होते है जिनके प्रयोग से विभिन्‍न आकारों लाइन्‍स और रचनाओं को बनाया जा सकता है उनको एक साथ अथवा अलग अलग प्रयोग किया जा सकता है इसके साथ साथ उन पर रंगों का भी प्रयोग किया जा सकता हैा कोरलड्रॉ का प्रयोग व्‍यवसाय, मार्केटिंग व बच्‍चों की पुस्‍तकें और विभिन्‍न प्रकार की ग्राफिक्‍स पुस्‍तकों को तैयार करने के लिये किया जाता है
महत्‍व- कोरलड्रॉ के साथ वैक्‍टर आधारित चित्रों के लिये अनेक नवीन प्रक्रियाओं को प्रस्‍तुत किया गया है जैसे एक नोड एडिट टूल, जोकि विभिन्‍न ऑब्‍जैक्‍टस के लिये भिन्‍न्‍ प्रकार से कार्य करता है टैक्‍स्‍ट को किसी पाथ के अनुरूप फिट करना, ऑब्‍जैक्‍ट में रंग भरने के लिये कलर पैलेट, प्रेस्‍पेक्टिव प्रोजेक्‍शन्‍स, मैश फिल्‍म आदि
कोरलड्रॉ अपने आपको अपने प्रतिद्व‍न्द्वियोंसे अनेक प्रकार से अलग करता हैा इनमें से सबसे पहला है कि यह एक ग्राफिक्‍स स्‍यूट है न‍ कि केवल एक वैक्‍टर ग्राफिक्‍स प्रोग्राम इसमें दिये गये अनेक एडिटिंग टूल्‍स यूजर को बिटमैप का कन्‍ट्रास्‍ट, ब्राइटनैस, कलर बैलेन्‍स आदि को समयोंजित करने की अनुमति प्रदान करते हैा बिटमैप की कलर फार्मेट को RGB से CMYK में परिवर्तित कर सकते है इसके साथ साथ बिटमैप पर विभिन्‍न प्रकार के विशेष प्रभाव भी डाले जा सकते हैा बिटमैप को व्‍यापक रूप से संपादित करने के लिये कोरल फोटोपेंट का प्रयोग किया जा सकता है कोरल फोटोपेंट में किसी बिटमैप को सीधे सीधे खोला जा सकता है इस पर वांछित कर को सुरक्षित करने के बाद आप वापस कोरलड्रॉ में लौटकर शेष कार्य कर सकते हैं कोरलड्रॉ अनेक मास्‍टर लेयर्स के साथ साथ अनेक पेजेज को हैण्‍डल करने में सक्षम है कोरलड्रॉ में बहुपृष्‍ठीय डॉक्‍यूमेंट को सरलता से क्रियेट व एडिट किया जा सकता है कोरलड्रॉ में एकल और बहुपृष्‍ठीय डॉक्‍यूमेंट के लिये एक उपयोगी विशेषता यह है कि इसमें लिंक्‍ड टैक्‍स्‍ट बॉक्‍सेज क्रिएट किये जा सकते है और इनके आकार और स्‍थान में परिवर्तन किये जा सकते है साथ ही इनमें स्थित टैक्‍स्‍ट के आकार में परिवर्तन करने पर सभी लिंक्‍ड टैक्‍स्‍ट बॉक्‍स में टैक्‍स्‍ट का प्रवाह नये टैक्‍स्‍ट आकार के अनुरूप होता है कोरलड्रॉ की यह विशेषता मल्‍टी-आर्टिकल, न्‍यूजलैटर्स आदि को क्रिएट और संपादित करने के लिये उपयोगी हैा

corendraw pgdca notes in hindi

कोरलड्रॉ की वेलकम विण्‍डों का परिचय दीजिये
उत्‍तर-कोरलड्रॉ को चलाने पर मॉनीटर स्‍क्रीन पर सबसे पहले वेलकम विंडो का प्रदर्शन होता है वैलकम विंडो के पीछे कोरलड्रॉ X4 की विंडो निष्क्रिय रूप मे प्रदर्शित होती है इस विंडो में नीचे की ओर पांच ऑप्‍शन्‍स दिये होते है जैसे कि Quick Start, What’s New, Learning Tools, Gallery और अपडेट यही ऑप्‍शन्‍स इसमें बांयी ओर पांच टैब्‍स के रूप में दिये होते है
क्‍वीक स्‍टार्ट ऑप्‍शन अथवा टैब पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने वाली विंडो में अब से पहले खोली गयी फाइल के नाम के साथ साथ दो ऑप्‍शन्‍स New blank document और New from template एक कमांड बटन ओपन other एवं दों चैक बॉक्‍सेज Make this the default Welcome screen page और Always show the Welcome screen at launch भी प्रदर्शित होते है न्‍यू ब्‍लेंक डॉक्‍यूमेंट का प्रयोग नया रिक्‍त डॉक्‍यूमेंट खोलने के लिये, New from template का प्रयोग कोरलड्रॉ में स्थित टेम्‍पलेट फाइल्‍स पर आधारित नई ग्राफिक फाइल का निर्माण करने के लिये किया जाता है इस विंडो में प्रदर्शित होने वाले फाइल्‍स के नामों से अलावा किसी अन्‍य फाइल को खोलने के लिये कमांड बटन Open other पर क्लिक किया जता है चैक बॉक्‍स Make this the default Welcome screen page को सेलेक्‍ट करने पर कोरलड्रॉ को चलाने पर वेलकम विंडो के स्‍थान पर Welcome/Quick Start विंडो प्रदर्शित होती है Always show the Welcome Screen at launch को सेलेक्‍ट करने पर हर बार कोरलड्रॉ को चलाने पर यह विंडो प्रदर्शित हो, यह सुनिश्चित किया जाता है यदि हम नही चाहते है कि पुन: कोरलड्रॉ को खोलने पर इस विंडो का प्रदर्शन न हो, तो इस चैक बॉक्‍स पर क्लिक कर दिया जाता है
What’s New ऑप्‍शन अथवा टैब पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने वाली विंडो में कोरलड्रॉ में समाहितकी गयी नवीनतम सुविधाओं के बारें में जानकारी प्राप्‍त होती है Learning Tools ऑप्‍शन अथवा टैब पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने वाली विंडो में कोरलड्रॉ ट्यूटोरि‍यल स्थित होते है जिससे कोरलड्रॉ से संबंधित जानकारी प्राप्‍त कर सकते है गैलरी अथवा टैब ऑप्‍शन पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने वाली विंडो में इन्‍टरनेट पर स्थित विभिन्‍न डिजाइन्‍स को इंटरनेट से कनेक्‍ट करके उस वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते है उसे तैयार करने की प्रक्रिया को समझ सकते है अपडेट अथवा टैब ऑप्‍शन पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने विंडो में कोरलड्रॉ को इंटरनेट के माध्‍यम से अपडेट भी कर सकते हैा

corendraw pgdca notes in hindi

कोरलड्रॉ की स्‍क्रीन का परिचय दीजिये

Welcome/Quick Start Window में New blank document पर क्लिक करने पर कोरलड्रॉ में एक रिक्‍त डॉक्‍यूमेंट प्रदर्शित होता है

कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो में विण्‍डोज के अन्‍य एप्‍लीकेशन्‍स की भांति सबसे Top पर टाइटल बार प्रदर्शित होता हैा टाइटल बार पर बायीं ओर कोरलड्रॉ का आइकन जिसे कन्‍ट्रोल मेन्‍यू भी कहा जाता है और उसके बाद इस प्रोग्राम का नाम अर्थात CorelDRAW X5 लिखा हुआ प्रदर्शित होता है और इसमें खुली हुई ग्राफिक फाइल का नाम प्रदर्शित होता है यदि कोई नयी ग्राफिक फाइल बनायी गयी है और उसे अभी किसी नाम से सुरक्षित नही किया है तो फाइल के नाम के स्‍थान पर (Graphic1) प्रदर्शित होता है टाइटल बार पर दायीं ओर तीन बटन्‍स Minimize, Maximize/Restore तथा Close बटन्‍स दिये होते है
कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो मे टाइटल बार के नीचे प्रदर्शित होता है इस मेन्‍यू बार पर सबसे पहले एक आइकन प्रदर्शित होता हैा यह कोरलड्रॉ में खुली हुई फाइल का कन्‍ट्रोल मेन्‍यू होता हैा इसमें दिये गये ऑप्‍शन्‍स कोरलड्रॉ के कन्‍ट्रोल मेन्‍यू के समान ही होते है परंतु इसके अन्‍तमे एक नया आप्‍शन नैक्‍स्‍ट जुड जाता है जिसका प्रयोग कोरलड्रॉ में खुली हुई किसी अन्‍य फाइल पर जाने के लिये किया जाता है
कोरलड्रॉ के मेन्‍यू बार पर बारह पुल डाउन मेन्‍यूज के नाम प्रदर्शित होते है कोरलड्रॉ के मेन्‍यू बार पर स्थित पुल डाउन मेन्‍यूज में कोरलड्रॉ की विभिन्‍न कमाण्‍ड्स वर्गीकृत होती हैा पुल डाउन मेन्‍यू को खोलने के लिये मेन्‍यू पर माउस प्‍वांइटर लाकर क्लिक या की बोर्ड पर Alt key को दबाने के बाद मेनू के नाम के रेखांकित अक्षर वाली की को दबाया जाता है इस मेन्‍यू में जिस कमांड के सामने     चिन्‍ह प्रदर्शित होता है उस कमांड का अपनाएक उप-मेन्‍यू होता हैा जो > इस कमांड पर माउस प्‍वाइंटर लाने पर प्रदर्शित होता है प्रत्‍येक मेन्‍यू में विभिन्‍न कमांड्स आप्‍शन्‍स के रूप में दी होती है
कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो में टाइटल बार के नीचे कोरलड्रॉ की स्‍टैण्‍डर्ड टूलबार और उसके नीचे प्रॉपर्ट्री टूलबार पर प्रदर्शित होते है स्‍टैण्‍डर्ड टूलबार पर स्थित टूल बटन्‍स स्थिर होते है जबकि प्रॉपर्टी टूलबार पर स्थित टूल बटन्‍स कोरलड्रॉ में किये जा रहे कार्य से संबंधित होते है और उसके अनुरूप ही इस टूलबार पर स्थित टूल बटन्‍स परिवर्तित होते रहते है
कोरलड्रॉ का टूलबॉक्‍स इसकी एप्‍लीकेशन विंडो में दायीं ओर स्थित होता है कोरलड्रॉ के टूलबॉक्‍स में ड्राइंग और इमेजेज को संपादित करने के लिये टूल्‍स दिये होते है टूलबॉक्‍स पर स्थित इन टूल्‍स बटन्‍स में से वांछित टूल बटन पर क्लिक करके उसे सेलेक्‍ट किया जा सकता है और सेलेक्‍ट करने के पहले उसका प्रयोग किया जा सकता है इनमें कुछ टूल्‍स प्रदर्शित होते है जबकि कुछ Fly outs के रूप में ग्रुप्‍ड होते हैा
कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो में दायीं ओर बाई डिफॉल्‍ट प्रदर्शित होने वाली Vertical Strip जिसमें छोटे छोटें वर्गो में विभिन्‍न रंग प्रदर्शित होते है कलर पैलेट कहलाती है कलर पैलेट किसी ड्रॉइंग ऑब्‍जैक्‍ट में रंग भरने के लिये सर्वोपयुक्‍त स्‍थान है फिल का निर्धारण करने के लिये वांछित रंग पर क्लिक और आउटलाइन रंग का निर्धारण करने के लिये वांछित रंग पर राइट क्लिक अर्थात माउस का दायां बटन क्लिक करना होता है

कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो में नीचे बायीं ओर प्रदर्शित होने वाले अंक विंडो में कर्सर की स्थिति के कोऑर्डिनेट्स होते है जैसे जैसे विंडो में कर्सर मूव करता है यहां पर उसकी स्थिति के लिये कोऑर्डिनेट्स परिवर्तित होते रहते हैा कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो में नीचे दायीं ओर प्रदर्शित होने वाले दो बॉक्‍सेज मे क्रमश: ऑब्‍जैक्‍ट की आउटलाइन और फिल का रंग प्रदर्शित होता हैा 

कोरलड्रॉ के मैनूबार का परिचय दीजिये

उत्‍तर-मेन्‍यू बार कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो मे टाइटल बार के नीचे प्रदर्शित होता है इस मेन्‍यू बार पर सबसे पहले एक आइकन प्रदर्शित होता हैा यह कोरलड्रॉ में खुली हुई फाइल का कन्‍ट्रोल मेन्‍यू होता हैा इसमें दिये गये ऑप्‍शन्‍स कोरलड्रॉ के कन्‍ट्रोल मेन्‍यू के समान ही होते है परंतु इसके अन्‍तमे एक नया आप्‍शन नैक्‍स्‍ट जुड जाता है जिसका प्रयोग कोरलड्रॉ में खुली हुई किसी अन्‍य फाइल पर जाने के लिये किया जाता है
कोरलड्रॉ के मेन्‍यू बार पर बारह पुल डाउन मेन्‍यूज के नाम प्रदर्शित होते है कोरलड्रॉ के मेन्‍यू बार पर स्थित पुल डाउन मेन्‍यूज में कोरलड्रॉ की विभिन्‍न कमाण्‍ड्स वर्गीकृत होती हैा पुल डाउन मेन्‍यू को खोलने के लिये मेन्‍यू पर माउस प्‍वांइटर लाकर क्लिक या की बोर्ड पर Alt key को दबाने के बाद मेनू के नाम के रेखांकित अक्षर वाली की को दबाया जाता है इस मेन्‍यू में जिस कमांड के सामने     चिन्‍ह प्रदर्शित होता है उस कमांड का अपनाएक उप-मेन्‍यू होता हैा जो इस कमांड पर माउस प्‍वाइंटर लाने पर प्रदर्शित होता है प्रत्‍येक मेन्‍यू में विभिन्‍न कमांड्स आप्‍शन्‍स के रूप में दी होती है
कोरलड्रॉ के मेन्‍यूबार के मेन्‍यू निम्‍नलिखित है
1.   File-इस मून्‍यू में कोरलड्रॉ में ग्राफिक फाइल से संबंधित कमाण्‍ड्स जैसे नई फाइल बनान, किसी पुरानी फाइल ग्राफिक फाइल को खोलना, फाइल को बंद करना, फाइल को सेव करना व अन्‍य फाइलों को इम्‍पोर्ट करना आदि कार्य किये जाते है
2.   Edit-इस मेन्‍यू में कोरलड्रॉ में ग्राफिक ऑब्‍जैक्‍ट को संपादित करने से संबंधित कमांड्स जैसे- किये गये कार्य को निरस्‍त करना, निरस्‍त किये गये कार्य को पुन: करना  किसी कार्य को बार बार करना, ग्राफिक के चुने गये भाग को मिटाना आदि कार्य किये जाते है
3.   View- इस मेन्‍यू में कोरलड्रॉ में ग्राफिक ऑब्‍जैक्‍ट के प्रदर्शन करने से संबंधित कमांड्स जैसे- ग्राफिक फाइल को Wireframe में प्रदर्शित करना, Draft में प्रदर्शित करना, नार्मल में प्रदर्शित करना, Enhanced में प्रदर्शित करना व ग्राफिक फाइल को पूरी मॉनीटर स्‍क्रीन पर प्रदर्शित करना आदि कार्य किये जाते हैा
4.   Layout- इस मेन्‍यू में पृष्‍ठ को इनसर्ट करना, पृष्‍ठ को मिटाना, पृष्‍ठ का नामकरण करना, वांछित पृष्‍ठ पर जाना, लेआउट निर्धारित करनाआदि कार्य किये जाते है
5.   Arrange- इस मून्‍यू में कोरलड्रॉ में ग्राफिक फाइल से संबंधित कमाण्‍ड्स जैसे ऑब्‍जैक्‍ट को फॉर्मेट करना, किये गये फॉर्मेट को निरस्‍त करना, ऑब्‍जैक्‍टस को सीध में लाना, एक निश्चित क्षेत्र में आब्‍जैक्‍ट समान अंतराल पर वितरित करना, ऑब्‍जैक्‍ट्स का क्रम निर्धारण करना, दो अथवा दो से अधिक ऑब्‍जैक्‍ट्स का ग्रुप बनाना आदि कार्य किये जाते है
6.   Effect- इस मेन्‍यू से संबंधित कार्य जैसे ऑब्‍जैक्‍ट का रंगो को समायोजन करना, आर्टिस्टिक मीडिया का प्रयोग करना, ब्‍लैन्‍ड करना, इंटरनेट डिजाइनिंग के लिये रोलओवर का प्रयोग करना आदि कार्य किये जाते है
7.   Bitmap- कोरलड्रॉ में इस मेन्‍यू का प्रयोग जैसे किसी ऑब्‍जैक्‍ट को बिटमैप में परिवर्तित करना, बिटमैप को संपादित करना, उसका कलर मोड बदलना, बिटमैप पर विशेष प्रभावों का प्रयोग करना आदि ऑप्‍शन्‍स का उपयोग किया जाता है
8.   Text- इस मेन्‍यू में कोरलड्रॉ में टैक्‍स्‍ट पर कार्य करने से संबंधित कमाण्‍ड्स जैसे- टैक्‍स्‍ट को फार्मेट करना, उसका फॉण्‍ट आकार बदलना, शब्‍दों के मध्‍य दूरी बदलना, टैक्‍स्‍ट को सुसज्जित करना, राइटिंगटूल्‍स का प्रयोग करना आदि कार्य किये जाते है
9.   Tools- इस मेन्‍यू में कोरलड्रॉ में विभिन्‍न आवश्‍यक निर्धारण करने अर्थात कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विण्‍डों को अपनी आवश्‍यकता एवं इच्‍छानुसार प्रयोग में लाने से संबंधित कमाण्‍ड्स जैसे- विभिन्‍न निर्धारण करना, कस्‍टमाइजेशन करना, कलर मैनेजमेंट करना, कलर स्‍टाइल निर्धारित करना आदि कार्य किये जाते है
10. Windows- इस मेन्‍यू में कोरलड्रॉ में खुली हुई ग्राफिक फाइल की विण्‍डोज को व्‍यवस्थित करने से संबंधित कमांड्स जैसे-नई विंडो बनाना, खुली हुई विंडो के विभिन्‍न प्रकार के प्रदर्शन निर्धारित करना, वर्तमान सक्रिय विंडो अथवा खुली हुई सभी विण्‍डोज को बंद करना आदि कार्य किये जाते है
11. Help- इस मेन्‍यू में कोरलड्रॉ से किसी कार्य से संबंधित सहायता प्राप्‍त करने के लिये विभिन्‍न्‍ कमांड्स ऑप्‍शन्‍स के रूप में दी जाती हैा


Wednesday 24 April 2019

Computer Kya hai blogspot


Computer Kya hai – What is Computer

कंप्यूटर क्या है 

computerhindime.blogspot.com,
Computer kya hai

Computer क्‍या है


कैसे काम करता है ये सब इसका विकास कब हुआ इसे किसने बनाया ये सभी बात हम इस पोस्‍ट मैं देखेंगें

Computer के जनक-Originator of Computer:-Computer का जनक चार्ल्‍स बैबेज को माना जाता है इन्‍होंने सन् 1822 में इसका आविष्‍कार किया जिस कम्‍प्‍यूटर का इन्‍होंने आविषकार किया उसका नाम डिफरेंशिअल (Deferential engine) इंजन था जिसे डिफरेंश इंजन के नाम से भी जानते है

देखें सरल शब्‍दों में कहा जाये तो Computer एक मशीन है जो किसी भी कार्य को तीव्रता से करती है इस मै हम किसी भी प्रकार की बडी से बडी कैल्‍कूलेशन पल भर में कर सकते है और साथ ही सुधार भी कर सकते है Computer हजारों लोगों का काम एकेला ही कर सकता है यह बस यूजर पर डिपेंण्‍ड करता है कि यूजर उस से किस प्रकार का कार्य करा रहा है किसी प्रकार की गलती होने पर Computer कभी जिम्‍मेदार नही होता अगर जिम्‍मेदार होता है तो वह है यूजर क्‍योंकि मैं पहले ही बता चुका हू के Computer एक मशीन है जो हमारे निर्देशों का पालन करती है हम जैसा लिखेंगें वैसा दिखेगा इसलिये हमें इस पर सावधानी से कार्य करना चाहियें ताकि हमसे कोई गलती न हों
Types of Computer: Computer को तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है
1.       कार्यप्रणाली के आधार पर (Based on Mechanism)
·         Analog Computer
·         Digital Computer
·         Hybrid Computer
2.       उद्धेश्‍य के आधार पर (Based on Purpose)
·         General Purpose Computer
·         Special Purpose Computer
3.       आकार के आधार पर (Based on Size)
·         Micro Computer
·         Mini Computer
·         Mainframe Computer
·         Super  Computer
मैं प्रवीण मेघवाल आशा करता हूं के आप सभी को ये पोस्‍ट अच्‍छी लगी होगी हम आगे इस विषय पर और भी विस्‍तार से चर्चा करेंगे धन्‍यवाद