Friday 24 May 2019

JBL sb350 price in india

JBL sb350 price in india

JBL Buy Sb350 in amazon

JBL Sound Speaker and Sound cardJBL Speaker BluetoothJBL Headphones

JBL SB350 Wireless Soundbar with Wireless Subwoofer (320 Watts, Dolby Digital, Surround Sound)
Rs,19899
(Renewed) JBL Cinema SB350 Premium Wireless Soundbar with Wireless Subwoofer
Rs,143399
X03 - Wireless Bluetooth Speakers in Pure Leather
Rs,3499
Toreto Pro Booster Portable Wireless Bluetooth Speaker with Mic (Black, Tor-323)
Rs,699
Moonsonata - Wireless Bluetooth Speaker with Phone Charging Dock
Rs,4499
Buy Now

Wednesday 22 May 2019

Allan pease books in hindi

Allan pease books in hindi
Allan pease books list

एलन पीज (ऑस्‍ट्रेलिया में 1962 में जन्‍में) एक ऑस्‍ट्रेलियॉई बॉडी लैंग्‍वेज विशेषज्ञ और पंद्रह पुस्‍तकों के सह-लेखक है एलन पीज की पत्‍नी बारबरा ने 1ell बेस्‍टसेलर लिखे हैं और Sem  देशो में सेमिनार दिये गये हैा उनकी किताबें सौ से अधिक देशों में बेस्‍टलेसर है 55 भाषाओं मे अनुवादित है और 27 मिलियन से अधिक प्रतिया बिक चुकी हैं वे दुनिया भर के मीडिया में नियमित रूप से दिखाई देते है और उनका काम टेलीविजन श्रृंखला, स्‍टेज नाटकों, एक नंबर एक बॉक्‍स ऑफिस फिल्‍म और टीवी श्रृंखला का विषय रहा है जिसने सौ मिलियन से अधिक के संयुक्‍त दर्शकों को आकर्षित किया हैं
उनकी प्रचलित पुस्‍तक निम्‍नलिखित हैं
hindisaita.blogspot.com
Sawal-jawab

  • Body language
  • Signals
  • Talk language
  • Write language Questions are the answer य‍ह पुस्‍तक उनकी हिन्‍दी मे भी प्रचलित है जिसका हिन्‍दी में नाम सवाल-जवाब हैं

सवाल-जवाब-Buy Now
Allen Pease Buy All Book-Click  Hare

Buy top 10 best harmonium

Buy top 10 best harmonium

Bestseller Harmonium, Top 10 Harmonium, Buy Now Amazon, Best Price


  Buy top 10 best harmoniumBuy top 10 best harmoniumBuy top 10 best harmoniumJyotaksh Store 9 Stopper, Chudidaar Bellow 42 key 2 Reed Bass Male Kapler Harmonium with Cover (Natural)Sharma Musical Store Double Bellow 39 Keys Bass Reed Linden Wood HarmoniumJyotaksh Store Harmonium 9 Stopper, Chudidaar Bellow, 42 key, 2 Reed, Bass Male, Kapler with CoverXoz® 7 Stopper 39 Keys 2 Reed 440 tuned total wood Harmonium With CoverSharma Musical Store Harmonium Seven Fold Bellow 42 Keys Bass Reed Linden Wood HarmoniumJyotaksh Store Harmonium 9 Stopper, Chudidaar Bellow, 42 key, 2 Reed, Bass Male, Kapler with CoverJyotaksh Store Best Harmonium 7 Stopper, Double Bellow, 39 Key, Two Reed (Bass-Male),3 1/4 Octave, Kepler, Harmonium With Cover

Friday 17 May 2019

Quora Par Acche Jawab Kaise Likhe


Quora Par Acche Jawab Kaise Likhe

Quore पर अच्‍छे जवाब कैसे लिखें

hindisaita.bogspot.com

हिन्‍दी में (Hindi Me)
सबके मन मे एक सवाल जरूर आता होगा की Quora पर अच्‍छे जवाब कैसे लिखें देखें दोस्‍तों नीचे मै आपको कुछ टिप्‍स देना चाहता हूं जिनका यूज करके आप अच्‍छे जवाब लिख पायेंगे सबसे पहली बात की सवाल का जवाब लिखते समय आप हो सके तो सवाल से रीलेटिव इमेज का भी उपयोग करे ताकि लोगो को जवाब समझने में आसानी हो और वे आपके जवाब से संतुष्‍ठ हो ताकि वे आपको अपवोट कर सके

Quora Par Acche Jawab Kaise Likhe

और अपवोट(Upvote) बढायें


  1. जवाब को हो सके तो ज्‍यादा बढा न लिखकर उचित शब्‍दों मे लिखे नही तो पढने वाला व्‍यक्ति बढा जवाब देखकर उसे अधूरा पढ कर चला जायेगा और अन्‍य व्‍यक्ति का जवाब पढने लगेगा
  2. जवाब लिखते समय उस मै अपनी ओर से कोई मजक मस्‍ती से रिलेटिव आर्टिकल न एड करें
  3. जिस विषय पर आप जवाब लिख रहे है उस पर थोडा शोध करके देख लीजियें ताकि आप अपने जवाब को और अच्‍छा बना सकें
  4. जवाब पूरा होने के बाद एक बार खुद भी चैक करके देख लीजियें सबकुछ ठीक हो तो Publish कर दीजिये 


दोस्‍तों आपको मेरी बात समझ आ गयी होगी अब आप जवाब लिखे और अपने अपवोट बढायें और साथ
धन्‍यवाद

Tuesday 14 May 2019

Airtel insurance plan


एयरटेल बीमा पॉलिसी (Airtel insurance Plan 249)Airtel insurance Policy

hindisaita.blogspot.com
Airtel Insurance Plan 249

एअरटेल अब आपको कॉलिंग और डेटा बेनिफिट के साथ इंश्‍योरेंस का फायदा भी देगी कंपनी ने इसके लिये HDFC लाइफ से हाथ मिलाया हैा इसके लिये आपकों किसी तरह का पेपरवर्क नही करना है और न ही किसी भी पेपर वर्क की जरूरत है, न ही मेडिकल टेस्‍ट की आवश्‍यकता है


Airtel insurance Policy


आप जैसे ही 249 का मोबाइल रिजार्च करायेंगे पॉलिसी अपने आप रिन्‍यू हो जायेगी बस इसकी किमत एयरटेल ने 249 रूपये रखी है इसमें आप को 4 लाख रूपये तक का बीमा कवर मिलेगा ये कवर आपको HDFC LIFE कंपनी देगी साथ ही 249 के रिजार्च पर आपको दो जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी साथ ही सौ मैसेज भी आप भेज सकेंगे इस प्‍लान की वैधता 28 दिन तक रहेगी और साथ ही इंश्‍योरेंस की वैधता भी इसी पर निर्भर करेगी

एयरटेल बीमा पॉलिसी में रजिस्‍टर कैसे करे

ग्राहक को पहले रिचार्ज के बाद SMS माय एयरटेल एप या रिटेलर के जरिये रजिस्‍टर करना होगा ये प्रक्रिया सिर्फ एक बार करनी हैा इसके बाद आप जैसे ही रिचार्ज करेंगे आपको प्‍लान रिन्‍यू हो जायेगा

एयरटेल बीमा पॉलिसी उम्र सीमा क्‍या हैं

इसमें उम्र सीमा 18 से 55 रखी गई है आपको इंश्‍योरेंस पॉलिसी डिजिटल माध्‍यम से मिल जायेगी अगर किसी को कागजीतौर पर बीमा पॉलिसी चाहिये तो वो भी मिल जायेगी

Monday 13 May 2019

डूरंड रेखा किसे कहते हैं


डूरंड रेखा किसे कहते हैं?

डूरंड रेखा

durand line, durand rekha, bharat afgaan rekha

डूरण्‍ड रेखा अंगेजी Durand Line 1893 में हिन्‍दुकुश में स्‍थापित सीमा रेखा, जो अफगानिस्‍तान और ब्रिटिश भारत के जनजातीय क्षेत्रों से उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों को रेखांकित करती है हुई गुजरती थी आधुनिक में यह रेखा अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान के बीच की सीमा रेखा हैा
  • इस रेखा का नाम सर मॉर्टिमेर डूरंड जिन्‍होंने अफगानिस्‍तान के अमीर अब्‍दुर रहमान खां को इसे सीमा रेखा मानने पर राजी किया था के नाम पर पडा था संभवत: इसे भारत-अफगानिस्‍तान सीमा समस्‍या का शेष ब्रिटिश काल के लिये समाधान कहा जा सकता हैा


Sound Forge me file open kaise kare

Sound Forge में फाइल ऑपन कैसें करें

साउण्‍ड फॉर्ज में फाइल कैसे खोलें


Sound forge in file open process


Sound Forge-एक नयी साउण्‍ड फाइल बनाने के लिये टूलबार के न्‍यू बटन पर क्लिक करे या फाइल मेन्‍यू को नीचे पुल डाउन करे और न्‍यू को सेलेक्‍ट करे फिर एक न्‍यू विंडो डायलॉग बॉक्‍स प्रकट होगा जिसमें आप अपनी इच्‍छानुसार परिवर्तन कर सकते हैा
यहॉ आप अपनी इच्‍छानुसार Sample Rate, 48000 or 96000, Bit Depth 24 bit पर चैनल सेट करने की संख्‍या नई फाइल की सेटिंग्‍स को सेलेक्‍ट कर सकते हैा

Simple rate-एक साउण्‍ड के नमूने की संख्‍या है जो प्रति सेकंड साउण्ड को डिजिटल रूप से प्रदर्शित करने के लिये प्रयोग की जा सकती हैा साउण्‍ड के बेहतर रिप्रोडेक्‍शन के लिये प्रति सेकंड अधिक नमूने लिेय जाते हैा

Bit-Depth-सिंपल साउण्‍ड तरंग के प्रत्‍येक आयाम माप को रिप्रेजेन्‍ट करने के लिये उपयोग की गई संख्‍याओं की श्रृखला का वर्णन करती हैा जितना अधिक बिट्स उपलब्‍ध होती हैा डाटा एडिटिंग होने वाले परिणामी आउटपुट उतने अधिक स‍टीक होते हैा

एक नई फाइल को जल्‍दी खोलने के लिये मुख्‍य टूलबार के वाइड पेज आइकन पर क्लिक करे फाइल पहली डिफॉल्‍ट सेटिंग में खुल जायेगी पहले से मौजूद साउण्‍ड फाइल खोलने के लिये टूलबार के ऑपन पर क्लिक करे या फाइल मेन्‍यू को पुलडाउन करें और ओपन बटन को सेलेक्‍ट करे या प्रोग्राम में ऑडियों फाइल को ड्रैग करें
एक बार जब आप तरंग फाइल खोलचुके होते है तो आपको नीये बायें कोने में एक टूलबार दिखाई देता हैा प्‍लेबार के प्‍लेबैक और विशिष्‍ट फाइल को लुपिंग के लिये प्रयोग किया जाता हैं साउण्‍उ के Across तथा Left ओर स्थित टाइम और लेवल रूलर्स आपको साउण्‍ड फाइल लोकेशन और amplitude को मापने की अनुमति देते हैा यहॉ एक जूम कंट्रोल भी है जो आपको साउण्‍ड फाइल के क्षेतिज और वर्टिकल अक्ष दोनों दृश्‍य को बदलने की अनुमति देता हैा और निचले दायें कोने में स्थित एक काउण्‍टर होता हैा

Saturday 11 May 2019

Abs stickers pad


New EMS Abdominal Muscle Exerciser Trainer Smart ABS Stimulator Fitness Gym ABS Stickers Pad Body Loss Slimming Massager Mobile Gym Unisex.: https://hindisaita.blogspot.com: Health & Personal Care

FINIVIVA SHOPISTORE Muscle Exerciser Trainer Smart Stimulator Fitness Gym Abs Stickers Pad for Unisex

Abs stickers pad


hindisaita.bogspot.com

hindisaita.blogspot.com

Hindisaita.blogspot.com

  • EMS (Electrical Muscle Stimulation) through current stimulation, directly send the signal to muscles and promote muscle movement. All you have to do is to fit the stomach toner to your body and let it exercise your muscles. No harm to human body and just let you enjoy scientific and healthy fitness.
  • The Abdominal belt is super light, ultra thin, convenient to carry on; abdominal exerciser can be worn unobtrusively under your clothes. Exercise while reading or doing household chores, or even during business or leisure trips.
  • You can use ABS stimulator gain tighter and stronger muscles and perfect figure after consecutive use of this product for about 20 minutes per day. This body toner machine is for muscle training and body is slimming.
  • Each machine requires 2 AAA batteries, we do not provide batteries, and you need to buy it separately. 2. Clean skin before and after use. Do not use skin care products before use as they may cause poor adhesion.
  • You can use this EMS abs trainer anytime, anywhere. Its super light, ultra thin, WEARABLE, and convenient to carry on. Body Fit Pad can be worn unobtrusively under your clothes, making it ideal for muscle training while reading, watching a movie or doing housework, or even during business or leisure trips.
Buy Now-Click hare


Thursday 9 May 2019

RBSE Result 2019


RBSE Result 2019

RBSE 5th रिजल्‍ट देखें

RBSE 5th रिजल्‍ट कैसे देखेंRBSE ka result kese check kareRBSE 5th Result 2019 ऐसे कर पायेंगे चेक

  1. ऑफिशियल वेबसाइट Rajrmsa.nic.in पर जायें
  2. वेबसाइट पर दिये गये Class 5th के Result के लिंक पर क्लिक करें
  3.  फिर अपना Roll No डाले
  4. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्‍ट देखें
  5. फिर Print ले ऑउट पर क्लिक करें
रिजल्‍ट देखने केे लिये इस Link पर Click करें-Click har


मै आशा करता हूं आपको भविष्‍य उज्‍जवल हो और आप सभी सफल हों


Wednesday 8 May 2019

WhatsApp Pay in Hindi


WhatsApp Pay in Hindi

WhatsApp Pay भारत कब आयेगा

WhatsApp Payment update
hindisaita.blogspot.com/
WhatsApp Pay
WhatsApp Pay भी Paytm की तरह एक UPI Application है जो जिसको भारत में हरी झंडी मिल गयी है दुनिया भर में व्‍हाट्स अप के 1.5 अरब से भी ज्‍यादा युजर है और India की बात की जाये तो लगभग 200 मिलियन यूजर्स भारत में है 

WhatsApp Pay in HindiWhatsApp Pay भारत कब आयेगा





WhatsApp का भारत में बहुत बडा मार्केट है इसलिये इसको भारत में उतारा जा रहा हैा लेकिन इसकी सीधी टक्‍कर Paytm से होगी तो भारत में सबसे ज्‍यादा UPI पेमेंट करने वाला App हैा इसके साथ-साथ अन्‍य UPI पेमेंट App का भी इसको सामना करना हैा जो निम्‍न है Phonepe, Google Pay Other बस कुछ पल का और इंतजार है



आगे की पोस्‍ट में हम इसके Feature के बारे में जानेंगे मै आशा करता हूं कि आपको ये पोस्‍ट पसंद आयी होगी मै आगे भी आपके लिये ऐसी रोचक नयी नयी जानकारी लाता रहुंगा
धन्‍यवाद

Tuesday 7 May 2019

Saste mobile phones

Sabse saste mobile phones
सबसे सस्ते मोबाइल फ़ोन्स 


हैलो दोस्‍तों नमस्‍कार आज हम इस पोस्‍ट में देखेंगे सबसे सस्‍ते Smart Phones जो 4G होने के साथ साथ बहुत कम Price में अधिक Feature भी दे रहे है मै आशा करता हॅु के आप सभी को ये जानकारी अच्‍छी लगे और आप अपने दोस्‍तों मैं भी शेयर करें साथ ही इन सस्‍ते Mobile Phones में आप कई Type की कंपनी के Smart phones  आसानी से इस पोस्‍ट की मदद से देख पायेंगे और आपको अधिक भटकने की जरूरत नही पडेगी यह जो कम प्राइज के 4G Best Phones   वे सभी आप इस पोस्‍ट में देख पायेंगे जैसे- Mi Phone

  • Redmi ka sabse sasta phone
  • Vivo ka sabse sasta phone
  • Mi ka sabse sasta phone 4G
  • Sabse sasta mobile 4G
  • Sasta phone 4g

  • Amazon Cheapest Mobile


और साथा ही MI, Vivo, Redmi sabse sasta phone koun sa hai जैसे सवालों के जवाब आसानी से मिल जायेंगें

Sabse saste mobile phones
सबसे सस्ते मोबाइल फ़ोन्स 

Samsung One7 Pro (Gold, 2GB Ram, 16GB Storage sasta phone

https://hindisaita.blogspot.com, saste mobile phones, saste mobile, 4g saste mobile

Price-6,769

Sabse saste mobile phones
सबसे सस्ते मोबाइल फ़ोन्स 


Panasonic P91 Gold sasta phone

https://hindisaita.blogspot.com, saste mobile phones, saste mobile, 4g saste mobile

Price-4,735

Redmi 5 (Gold, 2GB RAM, 16GB Storage sasta phone

https://hindisaita.blogspot.com, saste mobile phones, saste mobile, 4g saste mobile

Price-6,999

Karbonn A40 Indian (Champagne, 8GB)

https://hindisaita.blogspot.com, saste mobile phones, saste mobile, 4g saste mobile

Price-3,899

Buy Now

SCOSMOS 4G VOLTE (16GB Grey)

https://hindisaita.blogspot.com, saste mobile phones, saste mobile, 4g saste mobile

Price-4,499

Buy Now


Monday 6 May 2019

Computer Gk in Hindi

computer gk objective questions in hindi

computer gk in hindi

computer gk objective questions in hindi

computer gk in hindi, computer knowledge hindi

Computer notes in hindi

Computer Hindi Notes Download

  • Corel Draw with Adobe Premiere Pro & Sound forge in Hindi
  • Internet And Web Page Designing in Hindi
  • DTP With PageMaker Notes in Hindi
  • Photoshop Notes in Hindi
  • IT Trends And Technology in Hindi
  • Database Using MS-Access Notes in Hindi
  • Multimedia Of Fundamental Notes in Hindi
  • CSS in Hindi Notes


Computer Hindi Notes Download

अगर आप सभी इन नोट्स को डाउनलोड करना चाहते हैा तो कमेंटबार में अपनी पसंद के नोट्स का नाम टाइप करें 

File import adobe premiere in hindi


Adobe Premiere में फाइल को कैसे इंपोर्ट करते हैा

उत्‍तर-Premiere द्वारा फाइलों को इंपोर्ट करना-प्रीमियर द्वारा फाइलों को इम्‍पोर्ट करने के लिये निम्‍न स्‍टेप को फॉलों करें
1.    प्रीमियर प्रो में फाइलों को इम्‍पोर्ट करने के लिये सबसे पहले आप File>Import करें या प्रोजेक्‍ट पैनल पर डबल क्लिक करें ऐसा करने पर इम्‍पोर्ट फाइल का एक डायलॉग बॉक्‍स खुल जायेगा यहां आप नेविगेट करने और उन फाइलों को सेलेक्‍ट करने मे सक्षम होंगे जिन्‍हें आप अपने प्रोजेक्‍ट में लाना चाहते हैा
इंपोर्ट की जाने वाली फाइलों के कुछ प्रकार निम्‍न हैा
·         AVI-Video file type
·         MP4-Video file type
·         MOV-Quick time video format
·         JPG-Image/Photo file
·         MP3-Music/audio track
2.    जिस फाइल को आपने इंपोर्ट किया है उसे चुनने के बाद आप इंपोर्ट के बटन पर क्लिक करे
3.    इंपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपकी फाइल इंपोर्ट हो जायेंगी

Adobe premiere workspace and Tools


Adobe premiere के वर्कस्‍पेस को समझाइयें


Adobe Premiere Pro in Hindi


उत्‍तर-प्रीमियर प्रो के वर्कस्‍पेस में प्रत्‍येक आइटम अपने पैनल AKA window page में दिखाई देते है यदि आप चाहें तो कई पैनलों को डॉक भी कर सकते हैा यदि वर्कस्‍पेस नही दिखता है तो आप मेन्‍यू से Window>Workspace>Editing Menu को चुनकर इस रीसेट कर सकते है वर्कस्‍पेस को पॉच अलग-अलग भागों में बॉटा गया है जो निम्‍न प्रकार हैा
1.    Project Video Display-यह वह क्षेत्र है जहां आप अपने प्रोजैक्‍ट की टाइमलाइन को प्रदर्शित करते हैा यदि आप अपने प्रोजेक्‍ट को प्‍ले करते है तो आप इस विंडो के द्वारा रियल टाइम में अपनी वीडियों को देख सकते हैा
2.    Selected Clip Display-यह वह क्षेत्र है जहां आपकी सेलेक्‍टेड क्लिप प्रदर्शित होती हैा आप अपने प्रोजेक्‍ट टाइमलाइन या अपने प्रोजेक्‍ट पैनल से एक क्लिक को सेलेक्‍ट कर सकते है और आप इन विंडो में से सेलेक्‍टेड क्लिप को देख सकते हैा क्लिप व्‍यू के साथ आप इस में वीडियों और ऑडियों इफेक्‍ट्स को भी प्रदर्शित कर सकते हैा इसके लिये आपको इफैक्‍ट कंट्रोल का प्रयोग करना होगा
3.    Project Panel-पैनल वहा जगह है जहां आप अपनी फाइलों को इंपोर्ट करते हैा यह पर आप ऑडियो और वीडियों फाइलों को भी इंपोर्ट कर सकते हैा आप बिन्‍स नामक फोल्‍डर का उपयोग कर अपनी फाइलों एक साथ सामूहित कर सकते हैा
4.    Project Timeline-यह वह जगह है जहां आपके प्रोजेक्‍ट की टाइम लाइन को प्रदर्शित किया जाता हैा आपके प्रोजेक्‍ट की टाइम लाइनको अनुक्रम के रूप से दिखाया जाता हैा आपके पास एक प्रोजेक्‍ट में एकाधिक सिक्‍वेंश हो सकती है और इन सिक्‍वेंश को प्रोजेक्‍ट पैनल से चुना जा सकता हैा प्रोजेक्‍ट टाइमलाइन के भीतर आप अपनी प्रोजेक्‍ट फाइलों को लेआउट में कर सकते हैा प्रोजेक्‍ट पैनल से प्रोजेक्‍ट टाइमलाइन पर फाइलों को ड्रैग और ड्रॉप करके आप फाइलों को प्राप्‍त कर सकते हैा
5.    Toolbar-यह वह जगह है जहां उपयोग होने वाले सभी टूल्‍स को रखा जाता है इसलिये इसे टूलबार कहा जाता हैा इस टूलबार में सभी महत्‍वपूर्ण टूल्‍स को रखा जाता हैा

Adobe Premiere Pro in Hindi

Adobe Premiere के विभिन्‍न टूल्‍स को समझाइयें

उत्‍तर-प्रीमियर प्रो में काम करते समय आप अक्‍सर टूलबार का उपयोग करते हैा दिये गये चित्र में विभिन्‍न टूलबार को दिखाया गया हैा टूलबार के भीतर प्रत्‍येक टूल का एक अलग कार्य होता हैा टूलबार की सभी क्षमताओं को उयोग करने से आपके द्वारा वीडियों बनाने पर समय और दक्षता की बचत होती हैा ये सभी टूल्‍स निम्‍न‍िलिखित हैा

Adobe Premiere Pro in Hindi

1.    Selection Tool (V)-यह सबसे अधिक इस्‍तेमाल किया जाने वाला टूल्‍स है इसके द्वारा टाइमलाइन की क्लिप पर क्लिक करके किसी एक क्लिप को सेलेक्‍ट कर सकते हैा आप क्लिप के किसी भी छोर पर होवर करके क्लिप की लंबाई का आकार बदल सकते हैा और दायें और बायें करके क्लिप को खींच सकते हैा
2.    Track Select Forward Tool (A)-ट्रेक चयन टूल का उपयोग टाइमलाइन मे किसी विशेष ट्रैक पर दिये गये बिंदू से सभी क्लिप को सेलेक्‍ट करने के लिये ट्रैक की शुरूआत में माउस को सही स्थिति मे रखे यदि आप एकाधिक ट्रैक चुनना चाहते हैा तो क्लिक करते समय Shift Key दबायें रखें
3.    Ripple Edit Tool (B)-इसका अर्थ है एक एडिट प्‍वॉइंट को स्‍थानां‍तरित करना और शेष टाइमलाइन को उसी राशि को क्षतिपूर्ण करने लिये प्रेरित करना Ripple Edit करने के लिये Ripple Edit टूल को सेलेक्‍ट करे टाइमलाइन में एडिट प्‍वॉइंट पर माउस को स्थिति दे और बायें या दायें खींचे
4.    Hand Tool (H)-हैण्‍ड टूल का उपयोग sequence pane में बायें और दायें visible समयरेखा के क्षेत्र को खींचने के लिये किया जाता हैा
5.    Razor Tool (C)-इसका प्रयोग होवर के द्वारा एक क्लिप को कट करने के लिये किया जाता हैा यह क्लिप को दो अलग अलग टुकडों में काटता हैा
6.    Slip Tool (Y)-इस टूल का प्रयोग करने के लिये किसी एक क्लिप को सेलेक्‍ट करे और क्लिप के इन और आउट प्‍वाइंट्स को एक साथ बदलें बिना इसकी लंबाई बदलने के लिये किया जाता हैा
7.    Pen Tool (P)-Key frames को सेट या सेलेक्‍ट करने के लियें इसका उपयोग किया जाता हैा टाइमलाइन में कनेक्‍टर लाइनों को समयोजित करने के लिये भी इसका उपयोग किया जाता हैा
8.    Rolling Edit Tool (N)- एक रोलिंग एडिट में शेष टाइमलाइन को प्रभावित किये बिना एक एडिट प्‍वॉइंट को स्‍थानांतरित किया जाता हैा पहली क्लिप कम हो जाती हैा जबकि दूसरी आने वाली क्लिप एक ही राशि से अधिक या इसके विपरीत बना दी जाती हैा नतीजा यह है कि कार्यक्रम की कुल लंबाई बदली नही जाती हैा रोंलिंग एडिट करने के लिये रोलिंग एडिट टूल को सेलेक्‍ट करे टाइमलाइन में एडिट प्‍वॉइंटर पर माउस को स्थिति दे और बायें या दायें खींचें
9.    Rate Stretch Tool (X)- रेट Stretch tool का उपयोग टाइमलाइन में एक क्लिप की अवधि को बदलने के लिये किया जाता हैा जबकि एक ही समय में क्षतिपूर्ण करने के लिये गति को एडजस्‍ट किया जाता हैा अगर इसका उपयोग करने पर क्लिप में कमी होती हैा तो इसकी गति बढ जाती हैा और क्लिप में वृद्धि होती है तो इसकी गति कम हो जाती हैा
10.  Slide Tool (U)-एक स्‍लाइड एडिट में एक क्लिप को टाइमलाइन में बायें या दायें स्‍थानांतरित किया जाता हैा जबकि साथ ही अन्‍य क्लिप को क्षतिपूर्ण करने के लिये एडजस्‍ट किया जाता हैा जिस क्लिप को आप स्‍लाइडिंग कर रहे हैा उसकी अवधि वही रहती हैा किसी भी तरफ क्लिप की अवधि स्‍वचालित रूप से कम हो जायेगी या आवश्‍यकतानुसार बढ जायेगी
11.  Zoom Tool (Z)-जूम टूल का उपयोग टाइमलाइन के हिस्‍सों मे जूम करने के लिये किया जाता हैा टाइमलाइन पर क्लिक करते समय जूम टूल को सेलेक्‍ट टाइमलाइन पर जूम करता हैा टाइमलाइन से जूम हटाने के लिये ऑप्‍शन की का प्रयोग किया जाता हैा

Tuesday 30 April 2019

Coreldraw in hindi

corendraw pgdca notes in hindi

कोरलड्रा PGDCA नोट्स हिंदी में 

कोरलड्रॉ ओटावा, कनाडा कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया एक वैक्‍टर ग्राफिक एडिटर है इसको कोरल्‍स ग्राफिैस स्‍यूट भी कहा जाता है यह एक ऐसा ग्राफिक्‍स एप्‍लीकेशन है जिसको वर्तमान ग्राफिक्‍स प्रोफेशनल्‍स की मॉग को पूराकरने के लिये बनाया गया हैा विज्ञापन अथवा प्रिन्टिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रोफेशनल्‍स की सहायता के लिये सही और रचनात्‍मक वैक्‍टर चित्र और प्रोफेशनल दिखने वाले पेज लेआउट्स बनाने के लिये अनेक टूल्‍स कोरलड्रॉ में दिये हैा
            सन् 1989 में कोरल का पहला संस्‍करण कोरल 1.0 रिलीज किया गया था तब से इसमें निरंतर विकास की प्रक्रिया चली आ रही है और इसमें नयी नयी सुविधाओं को सम्मिलित करके इसके नये नये संस्‍करण समय समय पर रिलीज किये जाते रहे है 23 फरवरी 2010 को इसका नवीनतम संस्‍करण कोरल X5 जिसे कोरल 15 भी कहा जाता है को रिलीज किया गया है मूल रूप से कोरलड्रॉ को Microsoft Window 3 के लिये विकसित किया गया था परंतु वर्तमान में यह विण्‍डोज XP Windows विस्‍टा और विंडोज 7.0 पर भी चलता हैा
कोरलड्रॉ एक ग्राफिक्‍स डिजाइन Software है और विशेषता वैक्‍टर चित्रों को बनाने के लिये प्रयोग किया जाता है वेक्‍टर चित्र सामान्‍यता प्रोफेशनल ग्राफिक्‍स डिजाइनर्स द्वारा लोगों और आकारों को बनाने के लिये प्रयोग किये जाते हैा कोरलड्रॉ का प्रयोग प्रिन्‍ट और वेब डिजाइन के लिये किया जाता हैा
कोरलड्रॉ का प्रयोग और महत्‍व- कोरलड्रॉ एक ग्राफिक्‍स एडिटर है यह एक कम्‍प्‍यूटर Software है अत: समस्‍त कार्य कागज और पेंसिल के स्‍थान पर कम्‍प्‍यूटर पर ही किया जाता है इससे कार्य शीघ्रता से संपन्‍न होता है कोरलड्रॉ में अनेक ग्राफिक्‍स टूल्‍स दिये होते है जिनके प्रयोग से विभिन्‍न आकारों लाइन्‍स और रचनाओं को बनाया जा सकता है उनको एक साथ अथवा अलग अलग प्रयोग किया जा सकता है इसके साथ साथ उन पर रंगों का भी प्रयोग किया जा सकता हैा कोरलड्रॉ का प्रयोग व्‍यवसाय, मार्केटिंग व बच्‍चों की पुस्‍तकें और विभिन्‍न प्रकार की ग्राफिक्‍स पुस्‍तकों को तैयार करने के लिये किया जाता है
महत्‍व- कोरलड्रॉ के साथ वैक्‍टर आधारित चित्रों के लिये अनेक नवीन प्रक्रियाओं को प्रस्‍तुत किया गया है जैसे एक नोड एडिट टूल, जोकि विभिन्‍न ऑब्‍जैक्‍टस के लिये भिन्‍न्‍ प्रकार से कार्य करता है टैक्‍स्‍ट को किसी पाथ के अनुरूप फिट करना, ऑब्‍जैक्‍ट में रंग भरने के लिये कलर पैलेट, प्रेस्‍पेक्टिव प्रोजेक्‍शन्‍स, मैश फिल्‍म आदि
कोरलड्रॉ अपने आपको अपने प्रतिद्व‍न्द्वियोंसे अनेक प्रकार से अलग करता हैा इनमें से सबसे पहला है कि यह एक ग्राफिक्‍स स्‍यूट है न‍ कि केवल एक वैक्‍टर ग्राफिक्‍स प्रोग्राम इसमें दिये गये अनेक एडिटिंग टूल्‍स यूजर को बिटमैप का कन्‍ट्रास्‍ट, ब्राइटनैस, कलर बैलेन्‍स आदि को समयोंजित करने की अनुमति प्रदान करते हैा बिटमैप की कलर फार्मेट को RGB से CMYK में परिवर्तित कर सकते है इसके साथ साथ बिटमैप पर विभिन्‍न प्रकार के विशेष प्रभाव भी डाले जा सकते हैा बिटमैप को व्‍यापक रूप से संपादित करने के लिये कोरल फोटोपेंट का प्रयोग किया जा सकता है कोरल फोटोपेंट में किसी बिटमैप को सीधे सीधे खोला जा सकता है इस पर वांछित कर को सुरक्षित करने के बाद आप वापस कोरलड्रॉ में लौटकर शेष कार्य कर सकते हैं कोरलड्रॉ अनेक मास्‍टर लेयर्स के साथ साथ अनेक पेजेज को हैण्‍डल करने में सक्षम है कोरलड्रॉ में बहुपृष्‍ठीय डॉक्‍यूमेंट को सरलता से क्रियेट व एडिट किया जा सकता है कोरलड्रॉ में एकल और बहुपृष्‍ठीय डॉक्‍यूमेंट के लिये एक उपयोगी विशेषता यह है कि इसमें लिंक्‍ड टैक्‍स्‍ट बॉक्‍सेज क्रिएट किये जा सकते है और इनके आकार और स्‍थान में परिवर्तन किये जा सकते है साथ ही इनमें स्थित टैक्‍स्‍ट के आकार में परिवर्तन करने पर सभी लिंक्‍ड टैक्‍स्‍ट बॉक्‍स में टैक्‍स्‍ट का प्रवाह नये टैक्‍स्‍ट आकार के अनुरूप होता है कोरलड्रॉ की यह विशेषता मल्‍टी-आर्टिकल, न्‍यूजलैटर्स आदि को क्रिएट और संपादित करने के लिये उपयोगी हैा

corendraw pgdca notes in hindi

कोरलड्रॉ की वेलकम विण्‍डों का परिचय दीजिये
उत्‍तर-कोरलड्रॉ को चलाने पर मॉनीटर स्‍क्रीन पर सबसे पहले वेलकम विंडो का प्रदर्शन होता है वैलकम विंडो के पीछे कोरलड्रॉ X4 की विंडो निष्क्रिय रूप मे प्रदर्शित होती है इस विंडो में नीचे की ओर पांच ऑप्‍शन्‍स दिये होते है जैसे कि Quick Start, What’s New, Learning Tools, Gallery और अपडेट यही ऑप्‍शन्‍स इसमें बांयी ओर पांच टैब्‍स के रूप में दिये होते है
क्‍वीक स्‍टार्ट ऑप्‍शन अथवा टैब पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने वाली विंडो में अब से पहले खोली गयी फाइल के नाम के साथ साथ दो ऑप्‍शन्‍स New blank document और New from template एक कमांड बटन ओपन other एवं दों चैक बॉक्‍सेज Make this the default Welcome screen page और Always show the Welcome screen at launch भी प्रदर्शित होते है न्‍यू ब्‍लेंक डॉक्‍यूमेंट का प्रयोग नया रिक्‍त डॉक्‍यूमेंट खोलने के लिये, New from template का प्रयोग कोरलड्रॉ में स्थित टेम्‍पलेट फाइल्‍स पर आधारित नई ग्राफिक फाइल का निर्माण करने के लिये किया जाता है इस विंडो में प्रदर्शित होने वाले फाइल्‍स के नामों से अलावा किसी अन्‍य फाइल को खोलने के लिये कमांड बटन Open other पर क्लिक किया जता है चैक बॉक्‍स Make this the default Welcome screen page को सेलेक्‍ट करने पर कोरलड्रॉ को चलाने पर वेलकम विंडो के स्‍थान पर Welcome/Quick Start विंडो प्रदर्शित होती है Always show the Welcome Screen at launch को सेलेक्‍ट करने पर हर बार कोरलड्रॉ को चलाने पर यह विंडो प्रदर्शित हो, यह सुनिश्चित किया जाता है यदि हम नही चाहते है कि पुन: कोरलड्रॉ को खोलने पर इस विंडो का प्रदर्शन न हो, तो इस चैक बॉक्‍स पर क्लिक कर दिया जाता है
What’s New ऑप्‍शन अथवा टैब पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने वाली विंडो में कोरलड्रॉ में समाहितकी गयी नवीनतम सुविधाओं के बारें में जानकारी प्राप्‍त होती है Learning Tools ऑप्‍शन अथवा टैब पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने वाली विंडो में कोरलड्रॉ ट्यूटोरि‍यल स्थित होते है जिससे कोरलड्रॉ से संबंधित जानकारी प्राप्‍त कर सकते है गैलरी अथवा टैब ऑप्‍शन पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने वाली विंडो में इन्‍टरनेट पर स्थित विभिन्‍न डिजाइन्‍स को इंटरनेट से कनेक्‍ट करके उस वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते है उसे तैयार करने की प्रक्रिया को समझ सकते है अपडेट अथवा टैब ऑप्‍शन पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने विंडो में कोरलड्रॉ को इंटरनेट के माध्‍यम से अपडेट भी कर सकते हैा

corendraw pgdca notes in hindi

कोरलड्रॉ की स्‍क्रीन का परिचय दीजिये

Welcome/Quick Start Window में New blank document पर क्लिक करने पर कोरलड्रॉ में एक रिक्‍त डॉक्‍यूमेंट प्रदर्शित होता है

कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो में विण्‍डोज के अन्‍य एप्‍लीकेशन्‍स की भांति सबसे Top पर टाइटल बार प्रदर्शित होता हैा टाइटल बार पर बायीं ओर कोरलड्रॉ का आइकन जिसे कन्‍ट्रोल मेन्‍यू भी कहा जाता है और उसके बाद इस प्रोग्राम का नाम अर्थात CorelDRAW X5 लिखा हुआ प्रदर्शित होता है और इसमें खुली हुई ग्राफिक फाइल का नाम प्रदर्शित होता है यदि कोई नयी ग्राफिक फाइल बनायी गयी है और उसे अभी किसी नाम से सुरक्षित नही किया है तो फाइल के नाम के स्‍थान पर (Graphic1) प्रदर्शित होता है टाइटल बार पर दायीं ओर तीन बटन्‍स Minimize, Maximize/Restore तथा Close बटन्‍स दिये होते है
कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो मे टाइटल बार के नीचे प्रदर्शित होता है इस मेन्‍यू बार पर सबसे पहले एक आइकन प्रदर्शित होता हैा यह कोरलड्रॉ में खुली हुई फाइल का कन्‍ट्रोल मेन्‍यू होता हैा इसमें दिये गये ऑप्‍शन्‍स कोरलड्रॉ के कन्‍ट्रोल मेन्‍यू के समान ही होते है परंतु इसके अन्‍तमे एक नया आप्‍शन नैक्‍स्‍ट जुड जाता है जिसका प्रयोग कोरलड्रॉ में खुली हुई किसी अन्‍य फाइल पर जाने के लिये किया जाता है
कोरलड्रॉ के मेन्‍यू बार पर बारह पुल डाउन मेन्‍यूज के नाम प्रदर्शित होते है कोरलड्रॉ के मेन्‍यू बार पर स्थित पुल डाउन मेन्‍यूज में कोरलड्रॉ की विभिन्‍न कमाण्‍ड्स वर्गीकृत होती हैा पुल डाउन मेन्‍यू को खोलने के लिये मेन्‍यू पर माउस प्‍वांइटर लाकर क्लिक या की बोर्ड पर Alt key को दबाने के बाद मेनू के नाम के रेखांकित अक्षर वाली की को दबाया जाता है इस मेन्‍यू में जिस कमांड के सामने     चिन्‍ह प्रदर्शित होता है उस कमांड का अपनाएक उप-मेन्‍यू होता हैा जो > इस कमांड पर माउस प्‍वाइंटर लाने पर प्रदर्शित होता है प्रत्‍येक मेन्‍यू में विभिन्‍न कमांड्स आप्‍शन्‍स के रूप में दी होती है
कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो में टाइटल बार के नीचे कोरलड्रॉ की स्‍टैण्‍डर्ड टूलबार और उसके नीचे प्रॉपर्ट्री टूलबार पर प्रदर्शित होते है स्‍टैण्‍डर्ड टूलबार पर स्थित टूल बटन्‍स स्थिर होते है जबकि प्रॉपर्टी टूलबार पर स्थित टूल बटन्‍स कोरलड्रॉ में किये जा रहे कार्य से संबंधित होते है और उसके अनुरूप ही इस टूलबार पर स्थित टूल बटन्‍स परिवर्तित होते रहते है
कोरलड्रॉ का टूलबॉक्‍स इसकी एप्‍लीकेशन विंडो में दायीं ओर स्थित होता है कोरलड्रॉ के टूलबॉक्‍स में ड्राइंग और इमेजेज को संपादित करने के लिये टूल्‍स दिये होते है टूलबॉक्‍स पर स्थित इन टूल्‍स बटन्‍स में से वांछित टूल बटन पर क्लिक करके उसे सेलेक्‍ट किया जा सकता है और सेलेक्‍ट करने के पहले उसका प्रयोग किया जा सकता है इनमें कुछ टूल्‍स प्रदर्शित होते है जबकि कुछ Fly outs के रूप में ग्रुप्‍ड होते हैा
कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो में दायीं ओर बाई डिफॉल्‍ट प्रदर्शित होने वाली Vertical Strip जिसमें छोटे छोटें वर्गो में विभिन्‍न रंग प्रदर्शित होते है कलर पैलेट कहलाती है कलर पैलेट किसी ड्रॉइंग ऑब्‍जैक्‍ट में रंग भरने के लिये सर्वोपयुक्‍त स्‍थान है फिल का निर्धारण करने के लिये वांछित रंग पर क्लिक और आउटलाइन रंग का निर्धारण करने के लिये वांछित रंग पर राइट क्लिक अर्थात माउस का दायां बटन क्लिक करना होता है

कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो में नीचे बायीं ओर प्रदर्शित होने वाले अंक विंडो में कर्सर की स्थिति के कोऑर्डिनेट्स होते है जैसे जैसे विंडो में कर्सर मूव करता है यहां पर उसकी स्थिति के लिये कोऑर्डिनेट्स परिवर्तित होते रहते हैा कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो में नीचे दायीं ओर प्रदर्शित होने वाले दो बॉक्‍सेज मे क्रमश: ऑब्‍जैक्‍ट की आउटलाइन और फिल का रंग प्रदर्शित होता हैा 

कोरलड्रॉ के मैनूबार का परिचय दीजिये

उत्‍तर-मेन्‍यू बार कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विंडो मे टाइटल बार के नीचे प्रदर्शित होता है इस मेन्‍यू बार पर सबसे पहले एक आइकन प्रदर्शित होता हैा यह कोरलड्रॉ में खुली हुई फाइल का कन्‍ट्रोल मेन्‍यू होता हैा इसमें दिये गये ऑप्‍शन्‍स कोरलड्रॉ के कन्‍ट्रोल मेन्‍यू के समान ही होते है परंतु इसके अन्‍तमे एक नया आप्‍शन नैक्‍स्‍ट जुड जाता है जिसका प्रयोग कोरलड्रॉ में खुली हुई किसी अन्‍य फाइल पर जाने के लिये किया जाता है
कोरलड्रॉ के मेन्‍यू बार पर बारह पुल डाउन मेन्‍यूज के नाम प्रदर्शित होते है कोरलड्रॉ के मेन्‍यू बार पर स्थित पुल डाउन मेन्‍यूज में कोरलड्रॉ की विभिन्‍न कमाण्‍ड्स वर्गीकृत होती हैा पुल डाउन मेन्‍यू को खोलने के लिये मेन्‍यू पर माउस प्‍वांइटर लाकर क्लिक या की बोर्ड पर Alt key को दबाने के बाद मेनू के नाम के रेखांकित अक्षर वाली की को दबाया जाता है इस मेन्‍यू में जिस कमांड के सामने     चिन्‍ह प्रदर्शित होता है उस कमांड का अपनाएक उप-मेन्‍यू होता हैा जो इस कमांड पर माउस प्‍वाइंटर लाने पर प्रदर्शित होता है प्रत्‍येक मेन्‍यू में विभिन्‍न कमांड्स आप्‍शन्‍स के रूप में दी होती है
कोरलड्रॉ के मेन्‍यूबार के मेन्‍यू निम्‍नलिखित है
1.   File-इस मून्‍यू में कोरलड्रॉ में ग्राफिक फाइल से संबंधित कमाण्‍ड्स जैसे नई फाइल बनान, किसी पुरानी फाइल ग्राफिक फाइल को खोलना, फाइल को बंद करना, फाइल को सेव करना व अन्‍य फाइलों को इम्‍पोर्ट करना आदि कार्य किये जाते है
2.   Edit-इस मेन्‍यू में कोरलड्रॉ में ग्राफिक ऑब्‍जैक्‍ट को संपादित करने से संबंधित कमांड्स जैसे- किये गये कार्य को निरस्‍त करना, निरस्‍त किये गये कार्य को पुन: करना  किसी कार्य को बार बार करना, ग्राफिक के चुने गये भाग को मिटाना आदि कार्य किये जाते है
3.   View- इस मेन्‍यू में कोरलड्रॉ में ग्राफिक ऑब्‍जैक्‍ट के प्रदर्शन करने से संबंधित कमांड्स जैसे- ग्राफिक फाइल को Wireframe में प्रदर्शित करना, Draft में प्रदर्शित करना, नार्मल में प्रदर्शित करना, Enhanced में प्रदर्शित करना व ग्राफिक फाइल को पूरी मॉनीटर स्‍क्रीन पर प्रदर्शित करना आदि कार्य किये जाते हैा
4.   Layout- इस मेन्‍यू में पृष्‍ठ को इनसर्ट करना, पृष्‍ठ को मिटाना, पृष्‍ठ का नामकरण करना, वांछित पृष्‍ठ पर जाना, लेआउट निर्धारित करनाआदि कार्य किये जाते है
5.   Arrange- इस मून्‍यू में कोरलड्रॉ में ग्राफिक फाइल से संबंधित कमाण्‍ड्स जैसे ऑब्‍जैक्‍ट को फॉर्मेट करना, किये गये फॉर्मेट को निरस्‍त करना, ऑब्‍जैक्‍टस को सीध में लाना, एक निश्चित क्षेत्र में आब्‍जैक्‍ट समान अंतराल पर वितरित करना, ऑब्‍जैक्‍ट्स का क्रम निर्धारण करना, दो अथवा दो से अधिक ऑब्‍जैक्‍ट्स का ग्रुप बनाना आदि कार्य किये जाते है
6.   Effect- इस मेन्‍यू से संबंधित कार्य जैसे ऑब्‍जैक्‍ट का रंगो को समायोजन करना, आर्टिस्टिक मीडिया का प्रयोग करना, ब्‍लैन्‍ड करना, इंटरनेट डिजाइनिंग के लिये रोलओवर का प्रयोग करना आदि कार्य किये जाते है
7.   Bitmap- कोरलड्रॉ में इस मेन्‍यू का प्रयोग जैसे किसी ऑब्‍जैक्‍ट को बिटमैप में परिवर्तित करना, बिटमैप को संपादित करना, उसका कलर मोड बदलना, बिटमैप पर विशेष प्रभावों का प्रयोग करना आदि ऑप्‍शन्‍स का उपयोग किया जाता है
8.   Text- इस मेन्‍यू में कोरलड्रॉ में टैक्‍स्‍ट पर कार्य करने से संबंधित कमाण्‍ड्स जैसे- टैक्‍स्‍ट को फार्मेट करना, उसका फॉण्‍ट आकार बदलना, शब्‍दों के मध्‍य दूरी बदलना, टैक्‍स्‍ट को सुसज्जित करना, राइटिंगटूल्‍स का प्रयोग करना आदि कार्य किये जाते है
9.   Tools- इस मेन्‍यू में कोरलड्रॉ में विभिन्‍न आवश्‍यक निर्धारण करने अर्थात कोरलड्रॉ की एप्‍लीकेशन विण्‍डों को अपनी आवश्‍यकता एवं इच्‍छानुसार प्रयोग में लाने से संबंधित कमाण्‍ड्स जैसे- विभिन्‍न निर्धारण करना, कस्‍टमाइजेशन करना, कलर मैनेजमेंट करना, कलर स्‍टाइल निर्धारित करना आदि कार्य किये जाते है
10. Windows- इस मेन्‍यू में कोरलड्रॉ में खुली हुई ग्राफिक फाइल की विण्‍डोज को व्‍यवस्थित करने से संबंधित कमांड्स जैसे-नई विंडो बनाना, खुली हुई विंडो के विभिन्‍न प्रकार के प्रदर्शन निर्धारित करना, वर्तमान सक्रिय विंडो अथवा खुली हुई सभी विण्‍डोज को बंद करना आदि कार्य किये जाते है
11. Help- इस मेन्‍यू में कोरलड्रॉ से किसी कार्य से संबंधित सहायता प्राप्‍त करने के लिये विभिन्‍न्‍ कमांड्स ऑप्‍शन्‍स के रूप में दी जाती हैा