Monday 6 May 2019

File import adobe premiere in hindi


Adobe Premiere में फाइल को कैसे इंपोर्ट करते हैा

उत्‍तर-Premiere द्वारा फाइलों को इंपोर्ट करना-प्रीमियर द्वारा फाइलों को इम्‍पोर्ट करने के लिये निम्‍न स्‍टेप को फॉलों करें
1.    प्रीमियर प्रो में फाइलों को इम्‍पोर्ट करने के लिये सबसे पहले आप File>Import करें या प्रोजेक्‍ट पैनल पर डबल क्लिक करें ऐसा करने पर इम्‍पोर्ट फाइल का एक डायलॉग बॉक्‍स खुल जायेगा यहां आप नेविगेट करने और उन फाइलों को सेलेक्‍ट करने मे सक्षम होंगे जिन्‍हें आप अपने प्रोजेक्‍ट में लाना चाहते हैा
इंपोर्ट की जाने वाली फाइलों के कुछ प्रकार निम्‍न हैा
·         AVI-Video file type
·         MP4-Video file type
·         MOV-Quick time video format
·         JPG-Image/Photo file
·         MP3-Music/audio track
2.    जिस फाइल को आपने इंपोर्ट किया है उसे चुनने के बाद आप इंपोर्ट के बटन पर क्लिक करे
3.    इंपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपकी फाइल इंपोर्ट हो जायेंगी

No comments:

Post a Comment