Monday 6 May 2019

Adobe premiere workspace and Tools


Adobe premiere के वर्कस्‍पेस को समझाइयें


Adobe Premiere Pro in Hindi


उत्‍तर-प्रीमियर प्रो के वर्कस्‍पेस में प्रत्‍येक आइटम अपने पैनल AKA window page में दिखाई देते है यदि आप चाहें तो कई पैनलों को डॉक भी कर सकते हैा यदि वर्कस्‍पेस नही दिखता है तो आप मेन्‍यू से Window>Workspace>Editing Menu को चुनकर इस रीसेट कर सकते है वर्कस्‍पेस को पॉच अलग-अलग भागों में बॉटा गया है जो निम्‍न प्रकार हैा
1.    Project Video Display-यह वह क्षेत्र है जहां आप अपने प्रोजैक्‍ट की टाइमलाइन को प्रदर्शित करते हैा यदि आप अपने प्रोजेक्‍ट को प्‍ले करते है तो आप इस विंडो के द्वारा रियल टाइम में अपनी वीडियों को देख सकते हैा
2.    Selected Clip Display-यह वह क्षेत्र है जहां आपकी सेलेक्‍टेड क्लिप प्रदर्शित होती हैा आप अपने प्रोजेक्‍ट टाइमलाइन या अपने प्रोजेक्‍ट पैनल से एक क्लिक को सेलेक्‍ट कर सकते है और आप इन विंडो में से सेलेक्‍टेड क्लिप को देख सकते हैा क्लिप व्‍यू के साथ आप इस में वीडियों और ऑडियों इफेक्‍ट्स को भी प्रदर्शित कर सकते हैा इसके लिये आपको इफैक्‍ट कंट्रोल का प्रयोग करना होगा
3.    Project Panel-पैनल वहा जगह है जहां आप अपनी फाइलों को इंपोर्ट करते हैा यह पर आप ऑडियो और वीडियों फाइलों को भी इंपोर्ट कर सकते हैा आप बिन्‍स नामक फोल्‍डर का उपयोग कर अपनी फाइलों एक साथ सामूहित कर सकते हैा
4.    Project Timeline-यह वह जगह है जहां आपके प्रोजेक्‍ट की टाइम लाइन को प्रदर्शित किया जाता हैा आपके प्रोजेक्‍ट की टाइम लाइनको अनुक्रम के रूप से दिखाया जाता हैा आपके पास एक प्रोजेक्‍ट में एकाधिक सिक्‍वेंश हो सकती है और इन सिक्‍वेंश को प्रोजेक्‍ट पैनल से चुना जा सकता हैा प्रोजेक्‍ट टाइमलाइन के भीतर आप अपनी प्रोजेक्‍ट फाइलों को लेआउट में कर सकते हैा प्रोजेक्‍ट पैनल से प्रोजेक्‍ट टाइमलाइन पर फाइलों को ड्रैग और ड्रॉप करके आप फाइलों को प्राप्‍त कर सकते हैा
5.    Toolbar-यह वह जगह है जहां उपयोग होने वाले सभी टूल्‍स को रखा जाता है इसलिये इसे टूलबार कहा जाता हैा इस टूलबार में सभी महत्‍वपूर्ण टूल्‍स को रखा जाता हैा

Adobe Premiere Pro in Hindi

Adobe Premiere के विभिन्‍न टूल्‍स को समझाइयें

उत्‍तर-प्रीमियर प्रो में काम करते समय आप अक्‍सर टूलबार का उपयोग करते हैा दिये गये चित्र में विभिन्‍न टूलबार को दिखाया गया हैा टूलबार के भीतर प्रत्‍येक टूल का एक अलग कार्य होता हैा टूलबार की सभी क्षमताओं को उयोग करने से आपके द्वारा वीडियों बनाने पर समय और दक्षता की बचत होती हैा ये सभी टूल्‍स निम्‍न‍िलिखित हैा

Adobe Premiere Pro in Hindi

1.    Selection Tool (V)-यह सबसे अधिक इस्‍तेमाल किया जाने वाला टूल्‍स है इसके द्वारा टाइमलाइन की क्लिप पर क्लिक करके किसी एक क्लिप को सेलेक्‍ट कर सकते हैा आप क्लिप के किसी भी छोर पर होवर करके क्लिप की लंबाई का आकार बदल सकते हैा और दायें और बायें करके क्लिप को खींच सकते हैा
2.    Track Select Forward Tool (A)-ट्रेक चयन टूल का उपयोग टाइमलाइन मे किसी विशेष ट्रैक पर दिये गये बिंदू से सभी क्लिप को सेलेक्‍ट करने के लिये ट्रैक की शुरूआत में माउस को सही स्थिति मे रखे यदि आप एकाधिक ट्रैक चुनना चाहते हैा तो क्लिक करते समय Shift Key दबायें रखें
3.    Ripple Edit Tool (B)-इसका अर्थ है एक एडिट प्‍वॉइंट को स्‍थानां‍तरित करना और शेष टाइमलाइन को उसी राशि को क्षतिपूर्ण करने लिये प्रेरित करना Ripple Edit करने के लिये Ripple Edit टूल को सेलेक्‍ट करे टाइमलाइन में एडिट प्‍वॉइंट पर माउस को स्थिति दे और बायें या दायें खींचे
4.    Hand Tool (H)-हैण्‍ड टूल का उपयोग sequence pane में बायें और दायें visible समयरेखा के क्षेत्र को खींचने के लिये किया जाता हैा
5.    Razor Tool (C)-इसका प्रयोग होवर के द्वारा एक क्लिप को कट करने के लिये किया जाता हैा यह क्लिप को दो अलग अलग टुकडों में काटता हैा
6.    Slip Tool (Y)-इस टूल का प्रयोग करने के लिये किसी एक क्लिप को सेलेक्‍ट करे और क्लिप के इन और आउट प्‍वाइंट्स को एक साथ बदलें बिना इसकी लंबाई बदलने के लिये किया जाता हैा
7.    Pen Tool (P)-Key frames को सेट या सेलेक्‍ट करने के लियें इसका उपयोग किया जाता हैा टाइमलाइन में कनेक्‍टर लाइनों को समयोजित करने के लिये भी इसका उपयोग किया जाता हैा
8.    Rolling Edit Tool (N)- एक रोलिंग एडिट में शेष टाइमलाइन को प्रभावित किये बिना एक एडिट प्‍वॉइंट को स्‍थानांतरित किया जाता हैा पहली क्लिप कम हो जाती हैा जबकि दूसरी आने वाली क्लिप एक ही राशि से अधिक या इसके विपरीत बना दी जाती हैा नतीजा यह है कि कार्यक्रम की कुल लंबाई बदली नही जाती हैा रोंलिंग एडिट करने के लिये रोलिंग एडिट टूल को सेलेक्‍ट करे टाइमलाइन में एडिट प्‍वॉइंटर पर माउस को स्थिति दे और बायें या दायें खींचें
9.    Rate Stretch Tool (X)- रेट Stretch tool का उपयोग टाइमलाइन में एक क्लिप की अवधि को बदलने के लिये किया जाता हैा जबकि एक ही समय में क्षतिपूर्ण करने के लिये गति को एडजस्‍ट किया जाता हैा अगर इसका उपयोग करने पर क्लिप में कमी होती हैा तो इसकी गति बढ जाती हैा और क्लिप में वृद्धि होती है तो इसकी गति कम हो जाती हैा
10.  Slide Tool (U)-एक स्‍लाइड एडिट में एक क्लिप को टाइमलाइन में बायें या दायें स्‍थानांतरित किया जाता हैा जबकि साथ ही अन्‍य क्लिप को क्षतिपूर्ण करने के लिये एडजस्‍ट किया जाता हैा जिस क्लिप को आप स्‍लाइडिंग कर रहे हैा उसकी अवधि वही रहती हैा किसी भी तरफ क्लिप की अवधि स्‍वचालित रूप से कम हो जायेगी या आवश्‍यकतानुसार बढ जायेगी
11.  Zoom Tool (Z)-जूम टूल का उपयोग टाइमलाइन के हिस्‍सों मे जूम करने के लिये किया जाता हैा टाइमलाइन पर क्लिक करते समय जूम टूल को सेलेक्‍ट टाइमलाइन पर जूम करता हैा टाइमलाइन से जूम हटाने के लिये ऑप्‍शन की का प्रयोग किया जाता हैा

3 comments:

  1. Hindi Sahayta: Adobe Premiere Workspace And Tools >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    Hindi Sahayta: Adobe Premiere Workspace And Tools >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    Hindi Sahayta: Adobe Premiere Workspace And Tools >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK nK

    ReplyDelete