Monday 13 May 2019

Sound Forge me file open kaise kare

Sound Forge में फाइल ऑपन कैसें करें

साउण्‍ड फॉर्ज में फाइल कैसे खोलें


Sound forge in file open process


Sound Forge-एक नयी साउण्‍ड फाइल बनाने के लिये टूलबार के न्‍यू बटन पर क्लिक करे या फाइल मेन्‍यू को नीचे पुल डाउन करे और न्‍यू को सेलेक्‍ट करे फिर एक न्‍यू विंडो डायलॉग बॉक्‍स प्रकट होगा जिसमें आप अपनी इच्‍छानुसार परिवर्तन कर सकते हैा
यहॉ आप अपनी इच्‍छानुसार Sample Rate, 48000 or 96000, Bit Depth 24 bit पर चैनल सेट करने की संख्‍या नई फाइल की सेटिंग्‍स को सेलेक्‍ट कर सकते हैा

Simple rate-एक साउण्‍ड के नमूने की संख्‍या है जो प्रति सेकंड साउण्ड को डिजिटल रूप से प्रदर्शित करने के लिये प्रयोग की जा सकती हैा साउण्‍ड के बेहतर रिप्रोडेक्‍शन के लिये प्रति सेकंड अधिक नमूने लिेय जाते हैा

Bit-Depth-सिंपल साउण्‍ड तरंग के प्रत्‍येक आयाम माप को रिप्रेजेन्‍ट करने के लिये उपयोग की गई संख्‍याओं की श्रृखला का वर्णन करती हैा जितना अधिक बिट्स उपलब्‍ध होती हैा डाटा एडिटिंग होने वाले परिणामी आउटपुट उतने अधिक स‍टीक होते हैा

एक नई फाइल को जल्‍दी खोलने के लिये मुख्‍य टूलबार के वाइड पेज आइकन पर क्लिक करे फाइल पहली डिफॉल्‍ट सेटिंग में खुल जायेगी पहले से मौजूद साउण्‍ड फाइल खोलने के लिये टूलबार के ऑपन पर क्लिक करे या फाइल मेन्‍यू को पुलडाउन करें और ओपन बटन को सेलेक्‍ट करे या प्रोग्राम में ऑडियों फाइल को ड्रैग करें
एक बार जब आप तरंग फाइल खोलचुके होते है तो आपको नीये बायें कोने में एक टूलबार दिखाई देता हैा प्‍लेबार के प्‍लेबैक और विशिष्‍ट फाइल को लुपिंग के लिये प्रयोग किया जाता हैं साउण्‍उ के Across तथा Left ओर स्थित टाइम और लेवल रूलर्स आपको साउण्‍ड फाइल लोकेशन और amplitude को मापने की अनुमति देते हैा यहॉ एक जूम कंट्रोल भी है जो आपको साउण्‍ड फाइल के क्षेतिज और वर्टिकल अक्ष दोनों दृश्‍य को बदलने की अनुमति देता हैा और निचले दायें कोने में स्थित एक काउण्‍टर होता हैा

No comments:

Post a Comment